Tuesday, 18 October 2022

दिनांक-20 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1214

 दिनांक-20 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1214


उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकास योजनाओं की समीक्षा की।उन्होंने निदेश दिया कि जिले के सभी गाँव में सितंबर माह में मनरेगा के तहत 5 नयी योजना निश्चित रूप से ली जाय।ऐसे कई गांव हैं जहाँ अब तक एक भी योजना क्रियान्वित नहीं हैं,ऐसे गाँव को चिन्हित कर कार्य प्रारंभ किया जाय।कहा कि प्रत्येक पंचायत में एक खेल मैदान अवश्य होनी चाहिये।पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान निर्माण का कार्य पूर्ण करें।मैदान में चेंजिंग रूम सहित सभी आवश्यक व्यवस्था अवश्य रहे।सभी कार्य 15 नवंबर से पूर्व पूरी कर ली जाय।उपायुक्त ने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़ी संख्या में आवास अपूर्ण हैं।सभी आवास को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें।


अम्बेडकर आवास,पशु शेड निर्माण के संबंध में भी उन्होंने कई आवश्यक निदेश दिए।बिरसा आवास योजना के तहत वर्ष 2022-23 के लक्ष्य को स्वीकृत करते हुए पूर्ण कराने का कार्य किया जाय।


उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी अपने स्तर पर लंबित मामलों का निष्पादन जल्द से जल्द करें।कहा कि सभी योग्य लाभुकों को राशन कार्ड मिले इसे सुनिश्चित करें।पीएम किसान के लाभुक को धान अधिप्राप्ति हेतु निबंधन करवाया जाए।


स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने निदेश दिया कि एम्बुलेंस का रजिस्ट्रेशन निश्चित रूप से करा लें।18 से कम उम्र के सभी लोग जिन्हें कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज़ नहीं लगी है वैसे को चिन्हित करते हुए सभी को दूसरी डोज़ दी जाय इसे सुनिश्चित करें।हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा अटल क्लीनिक चालू अवस्था मे रहे इसे सुनिश्चित करें।


इस अवसर पर उन्होंने अन्य विभागों की भी समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश भी दिया।

No comments:

Post a Comment