दिनांक- 07 अक्टूबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1251
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में कृषि एवं संबंधित विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त को जिला कृषि पदाधिकारी, दुमका द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति के बारे में अवगत कराया गया।
झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के तहत उपायुक्त दुमका द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि प्रखण्ड अन्तर्गत किसानों को उक्त योजना का लाभ देन हेतु प्रखण्ड में पदस्थापित प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, जनसेवक, पंचायत सचिव इत्यादि में प्रचार-प्रसार के माध्यम से किसानों को जागरूकता लाते हुए एवं नवपदस्थापित पदाधिकारियों के सहयोग से प्रखण्ड में पदस्थापित प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी / प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक/सहायक तकनीकी प्रबंधक / जनसेवक से समन्वय स्थापित कर अक्टुबर माह के अंत तक बचे हुए लाभुक किसानों का e-KYC प्रज्ञा केन्द्र में करवाना सुनिश्चित करेंगें, ताकि इसका लाभ किसानों को मिल सके।
किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी योजना के तहत उपायुक्त द्वारा कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया है कि नवपदस्थापित पदाधिकारियों के सहयोग से प्रखण्ड में पदस्थापित प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी / प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक / सहायक तकनीकी प्रबंधक / जनसेवक से समन्वय स्थापित कर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उक्त योजना का क्रियान्वयन कराते हुए लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी से आच्छादित कराना सुनिश्चित करेंगें।
उपायुक्त द्वारा परियोजना निदेशक, आत्मा, दुमका को निदेश दिया गया है कि विगत पाँच वर्षों में क्रियान्वित योजनाओं का बीज एवं उपादान वितरण की उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी दुमका को निदेश दिया गया है कि दुमका जिले के अन्तर्गत प्रखण्डों में एक-एक नोडल लैम्प्स तैयार करवाना सुनिश्चित करेंगे।
No comments:
Post a Comment