Wednesday, 19 October 2022

दिनांक- 14 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1268

 दिनांक- 14 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1268


रामगढ़ प्रखंड के पहाड़पुर एवं छोटी रणबहियार पंचायत में आयोजित आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़ी भीड़...


  राज्य के सभी पंचायतों तक सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिये पंचायत स्तर पर आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार अभियान के तहत रामगढ़ प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत तथा छोटी रणबहियार पंचायत में विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगाए गए। 

इस दौरान दोंनो पंचायतों में राजस्व,खाद्य एवं आपूर्ति,भूमि सुधार,श्रम,महिला एवं बाल विकास,मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना,कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता,पेयजल एवं स्वच्छता,स्वास्थ्य आदि विभागों  के स्टाॅल लगाया गया। पहाड़पुर में ग्रामीणों  ने विभिन्न विभागों से सम्बंधित 316 आवेदन दिये।किसान क्रेडिट कार्ड के 22,नये चापाकल के एक,15वें वित्त आयोग के 3,ई श्रम के 06,श्रम समाधान पोर्टल पर पंजीयन  के लिये 17,मनरेगा कार्य आवंटन के लिये 01,मनरेगा जाॅब कार्ड के लिये 01,मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिये 25,मनरेगा में  नई योजना की स्वीकृति के लिये 13,फूलो झानो आशीर्वाद योजना के लिये 01,सहकारिता विभाग के लिये 01,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में 03,भूमि  सुधार एवं राजस्व में 41,महिला एवं बाल कल्याण में 08,राशन कार्ड के लिए 01,सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिये 43,विधवा सम्मान पेंशन  के लिये 29,दिव्यांग पेंशन  के 09,तथा सर्वजन पेंशन  योजना के लिये 87 आवेदन प्राप्त हुए। जबकि छोटी रणबहियार पंचायत में विभिन्न विभागों से कुल  417 आवेदन प्राप्त हुए। आपकी योजना, आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी तथा जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल ने कहा कि सरकार सभी जन कल्याणकारी  योजनाओं को लेकर स्वयं ग्रामीणों के पास पहुंच रही है।अतः ग्रामीण उन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेन्द्र कुमार सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी,सम्बंधित पंचायतों के पंचायत सचिव,ग्राम रोजगार सेवक,मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।







No comments:

Post a Comment