Tuesday, 18 October 2022

दिनांक-21 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1217

दिनांक-21 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1217


विधानसभा की सरकारी उपक्रम समिति के चेयरमैन सरयू राय की अध्यक्षता में आज बुधवार को परिसदन दुमका में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा की सरकारी उपक्रम समिति के चेयरमैन सरयू राय ने सभी विभागों की समीक्षा कर उपक्रमों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य ससमय पूर्ण करे ताकि लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि समिति भ्रमण कर सभी कॉरपोरेशन का जायजा ले रही है, रिपोर्ट तैयार करके राज्य सरकार को सौंपेंगे। 

इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों ने अपना अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, समेत जिला के सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment