Tuesday, 18 October 2022

दिनांक-23 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1225

 दिनांक-23 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1225



बच्चों में असीमित प्रतिभा है आवश्यकता है प्रोत्साहन, संसाधन ओर सहयोग की। आज जिला प्रशासन दुमका के द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ओर झारखण्ड शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित अंतर विद्यालय कंप्यूटर प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने इसे प्रमाणित किया। इस प्रतियोगिता में जिले के 20 विद्यालयों से 60 बच्चों ने इसमे भाग लिया।प्रतियोगिता के आयोजन में उपायुक्त की परिकल्पना  थी जिसे साकार करने में जिले उप विकास एवं संगलग्न वन प्रमंडल पदाधिकारी का अहम योगदान रहा।सभी प्रतिभागियों को लैपटॉप उपलब्ध कराया गया था जिसके द्वारा उन्होंने निर्धारित समय सीमामें दिए गए कम्प्यूटर प्रोग्राम सम्बधी समस्याओं को हल करके दिखाया।समय अनुपालन कार्य की गुणवत्ता के आधार पर उनको अंक दिए गये।प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय तसरिया ने प्रथम उत्क्रमित उच्च विद्यालय राना बान्ध रानेश्वर द्वितीय तथा कस्तूरबा बालिका विद्यालय शिकारीपाड़ा की बच्चियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विजयी प्रतिभागियों को जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा उपविकास आयुक्त के द्वारा ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया गया।सभी सम्मिलित प्रतिभागियों ओर उनके आईसीटी अनु्देशक को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया। बच्चों ने इस तरह के कार्यक्रम के नियमित आयोजन की अपील की कौशल किशोर पांडेय

कार्यक्रम के आयोजन एवम संचालन  में प्रशिक्षण पदाधिकारी आई टी आई अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष झारखण्ड शिक्षा परियोजना केअतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रविंद्र कुमार सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक मनोज कुमार अम्बष्ठ एवम डीआर डी के नागेंद्र तिवारी ने सहयोगी रहे।

No comments:

Post a Comment