Wednesday, 19 October 2022

दिनांक- 19 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1290

 दिनांक- 19 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1290


जामा प्रखंड के भैरवपुर और टेंगधोवा पंचायत में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरीय पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव और अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल मुख्य रूप से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में अपनी सहभागिता निभाई। 


दोनों पंचायत में सभी विभाग से 17 स्टॉल लगाकर आवेदन लिया गया। जिसमें भैरवपुर पंचायत में तीन लाभुकों को जॉब कार्ड, दो को टीसीबी, तीन को वर्मी कंपोस्ट,5 किशोरी को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।  

भैरवपुर पंचायत में कुल 612 एवं टेंगधोवा पंचायत में 455आवेदन प्राप्त किये गए। टेंगधोवा पंचायत में दुर्गा स्वयं सहायता समूह को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा 6 लाख रुपये ऋण का चेक दिया। वहीं अंबेडकर आवास योजना के तहत रूना देवी और सुमिता देवी को अम्बेडकर आवास योजना के तहत स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 5 वृद्ध जनों को कंबल,बिनाली किस्कू की गोदभराई और ऋतु कुमारी एवं करिश्मा कुमारी का अन्नप्राशन कराया गया। 


वहीं भैरवपुर पंचायत में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 108आवेदन मिले। जिसमें नेहा हांसदा, प्रमिला मरांडी, उर्मिला हेम्ब्रम, कोलेन्ती मुर्मू को स्वीकृति प्रमाण पत्र अंचलाधीकारी द्वारा प्रदान किया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास द्वारा मनरेगा के तहत सिंचाई कुप के लाभुक  सुनिता टुडु, जयदेव पाल, शिवलाल चौड़े को स्वीकृति पत्र दिया गया। 


सावित्रीबाई फुले योजना के तहत 75 आवेदन दिए गए। जेएसएलपीएस की ओर से पहाड़िया महिला को 10पौधे सहजन का दिया गया।

मौके पर जिला परिषद सदस्य कालेश्वर सोरेन, मनरेगा बीपीओ, प्रखंड और अंचल के कर्मी उपस्थित थे। 




No comments:

Post a Comment