दिनांक-13 सितंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1208
नगर पंचायत बासुकीनाथ द्वारा "स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)" अंतर्गत "गार्बेज् फ्री सिटी/कचरा मुक्त शहर" के प्रति लोगों को जागरूक/ प्रेरित करने के उद्देश्य से नगर पंचायत बासुकीनाथ द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक "स्वच्छता लीग" का आयोजन किया जा रहा है ।
*स्वच्छता लीग हेतु नगर पंचायत बासुकीनाथ द्वारा *बासुकीनाथ Blasters नाम से टीम का गठन किया गया है।
टीम के द्वारा तीन स्थानों पर क्लीननेस ड्राइव का आयोजन प्रातः 7:00 बजे किया गया है :
1. नंदी चौक बासुकीनाथ
2. Nac Office
3. बासुकीनाथ मंदिर के पास
सभी नागरिक *क्लीननेस ड्राइव में भाग लेने हेतु https://innovateindia.mygov.in/swachhyouthrally पर जाके रेजिस्ट्रेशन कर अपने शहर का नाम चुन कर खुद को वॉलंटियर के रूप में भाग लेने हेतु अपना रेजिस्ट्रेशन भेज सकते है। स्वच्छता लीग में भाग लेने के उपरान्त "पहले एवम बाद " का फोटो पुनः उसी वेबसाइट पर अपलोड करे।
राष्ट्रीय स्तर पर चुने गए कार्यक्रमों को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने हेतु निमंत्रित किया जाएगा।
आपकी भागीदारी शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए अपेक्षित है।
वॉलंटियर के रूप में भाग लेने हेतु QR Code का स्कैन कर अपना रेजिस्ट्रेशन कर सकते है।
No comments:
Post a Comment