Thursday, 20 October 2022

दिनांक- 20 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1291

 दिनांक- 20 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1291


उपायुक्त ने कहा कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत दुमका जिला के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को विद्यालयों  एवं महाविद्यालयों में कैम्प लगाया जाएगा। जिसके लिए  पदाधिकारीयों की प्रतिनियुक्ति भी गई है। उपरोक्त कार्यक्रम के संपूर्ण पर्यर्वेक्षण हेतु उप विकास आयुक्त, दुमका वरीय प्रभार में रहेंगे।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि निर्धारित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत इस योजना के लिए सुयोग बालिकाओं की संख्या के समरूप आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। बालिकाओं की संख्या संबंधी विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राचार्य से कैम्प की तिथि के पूर्व ही प्राप्त कर लिया जाए।

उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने स्तर से विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को इस कैंप में सहयोग हेतु निर्देशित करें। सभी विद्यालयों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे एवं अपने स्तर से इस कार्यक्रम का अनुश्रवण भी कराना सुनिश्चित करेंगे। 


बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अपने स्तर से महिला पर्यवेक्षिका,सेविका एवं सहायिका की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे।

इस पूरे कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि संबंधित विद्यालय एवं महाविद्यालय में इस योजना के लिए सुयोग्य छात्राओं का शत प्रतिशत आवेदन प्रपत्र प्राप्त किया जाए। 


कार्यक्रम की तिथि एवं विद्यालय/महाविद्यालय.... 


★दिनांक-21अक्टूबर 2022 (शुक्रवार) को महिला महाविद्यालय, दुमका,एस०पी० कॉलेज, दुमका, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, दुमका,कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जामा,कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जरमुंडी एवं कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, गोपीकांदर में कैम्प आयोजित की जाएगी। 


★दिनांक-22अक्टूबर 2022 (शनिवार) को ए०एन० कॉलेज, दुमका,+2 कन्या उच्च विद्यालय, दुमका,कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय,रामगढ़ कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सरैयाहाट, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, शिकारीपाड़ा में कैम्प आयोजित की जाएगी। 


★दिनांक-23 अक्टूबर 2022 (रविवार) को +2 पिछड़ी जाति आवासीय विद्यालय, कुरुवा, दुमका,+2 इंटर कॉलेज, रानेश्वर,कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, रानेश्वर, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मसलिया,कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, काठीकुण्ड में कैम्प आयोजित की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment