Wednesday, 19 October 2022

दिनांक- 14 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1269

 दिनांक- 14 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1269


आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ने दिया लाभुकों को स्वीकृति पत्र...


शिकारीपाड़ा प्रखंड के झुनकी व शहरपुर पंचायत में आयोजित आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा लाभुकों को पेंशन, राशन कार्ड व जॉबकार्ड का स्वीकृति पत्र दिया गया।

कार्यक्रम स्थल पर  5 पेंशन ,4 जॉबकार्ड व 5 राशनकार्ड के स्वीकृति पत्र  लाभुकों के बीच वितरण किया गया।। साथ ही समाज कल्याण विभाग से 2 की गोद भराई व 2 बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन की रश्म पूरी किये। अंचलाधिकारी राजू कमल द्वारा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत  7 किशोरियों, 2 राशनकार्ड , 2 पेंशन व 2 राशनकार्ड के लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया।

शहरपुर पंचायत में 8 पेंशन, 6 राशनकार्ड  व 9 जॉबकार्ड के  लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। 


मौके पर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, एलईओ , बीइइओ, बीपीओ,बीपीआरओ आदि उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment