Saturday, 22 October 2022

दिनांक-21 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1299

 दिनांक-21 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1299



 उपायुक्त की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। 



 उपायुक्त ने कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा की।  उन्होंने प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों से अधिकाधिक निष्पादन करने पर बल दिया। उपायुक्त ने  शिविर में कितने लोग लाभान्वित हुए है इसका विभाग वार अपडेटेड आंकड़ा रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आमजनों को सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिले इसका विशेष ध्यान रखें। आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायतों में आयोजित हुए शिविरों में आने वाले सभी लोगों के मामलों को पूरी गंभीरता से लें एवं यथासंभव ऑन द स्पॉट निष्पादन सुनिश्चित करें। 



No comments:

Post a Comment