Wednesday, 19 October 2022

दिनांक-10 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1258

 दिनांक-10 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1258


उपायुक्त की अध्यक्षता में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।


बैठक में उपायुक्त ने वर्ष 2021-22 में किये गए कार्यों की समीक्षा की तथा वर्ष 2022-23 में किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि विभाग से प्राप्त कर बीज तथा उर्वरक का वितरण लाभुकों की बीच करना सुनिश्चित करें।


इस दौरान उन्होंने हॉर्टिकल्चर की समीक्षा की एवं निदेश दिया कि वित्तिय वर्ष के शुरुआत में ही नियमानुसार लाभुकों का चयन कर लिया जाय ताकि लक्ष्य को प्राप्त करने में कठिनाई नहीं हो।


उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को उन्नत तकनीक की जानकारी देने हेतु सेमिनार का आयोजन करें।इस दौरान उन्हें बेहतर फसल उत्पादन की जानकारी दी जाय साथ ही उद्यमी किसानों से भी उनकी बातचीत करायी जाय ताकि वे भी नए तकनीक का उपयोग कर अपने आय में वृद्धि कर सकें।




No comments:

Post a Comment