Tuesday, 18 October 2022

दिनांक-16 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1211

 दिनांक-16 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1211


■ जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत दिनांक 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन।


आज शुक्रवार को "स्वच्छता ही सेवा" 2022 अन्तर्गत दुमका जिला में  कार्यपालक अभियंता  पेयजल एंव स्वच्छता विभाग, प्रमंडल 01 एवं 02 द्वारा स्वछता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलित कर  की  गई। कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान की जानकारी एंव लोगो की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु स्वच्छता सपथ दिलाया गया।

कार्यापालक अभियंता  के  द्वारा जानकारी दी गई है कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2022 तक राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसका एकमात्र उद्देश्य ग्राम स्तर पर व्यापक रूप से ग्रामीणों को जागरूक करना तथा ग्राम स्तर पर स्वच्छता तथा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के स्थायित्व को बनाये रखना शामिल है।


कार्यपालक अभियंता 02 अनुज कुमार मिश्र ने सबों से अपील किया कि इस कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाये और अपने गाँव को स्वच्छ बनाये। कार्यपालक अभियंता 01 गंगा राम ठाकुर ने कहा कि यह कार्यक्रम एक अवसर है समुदाय को जागृत करने का,गाँव और समाज को जोड़ने का जिससे दुमका जिला स्वच्छ हो सके।


इसके अलावे ग्राम स्तर पर स्वच्छता तथा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की बात की जाय, तो यह तभी संभव है जब गांव हेतू प्रत्येक लोगों की व्यापक स्तर पर भागीदारी शामिल हो इस हेतु विभिन्न प्रकार के सराहनीय कदम उठाये जाय, जिससे एक व्यक्ति दूसरे को देखकर प्रेरित हो और अंतिम व्यक्ति द्वारा अपना अनुदान दिया जाय। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने हेतु आवश्यक दिशा - निर्देश भी दिये गये है। 

 जिले में सभी प्रखंडों में स्वच्छता ही सेवा अभियान दिनांक 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी।


कार्यक्रम में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के सभी जिला  समन्वयक, सभी कनीय अभियंता, यूनिसेफ कर्मी,  आईएसए प्रतिनिधि, सभी प्रखंड समन्वयक,  सभी विभागीय कर्मी एवं  जल सहिया उपस्थित थीं. कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कोडीनेटर बिकास मिश्रा कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment