Wednesday, 19 October 2022

दिनांक-11 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1259

दिनांक-11 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1259


उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की।


उपायुक्त ने कहा कि आपकी योजना- आपकी-सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में 12 से 22 अक्टूबर तथा 1 नवंबर से 14 नवंबर तक सभी पंचायतों में कैंप का आयोजन कर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों को दिया जाएगा। उन्होंने शाखा प्रबंधकों से कहा कि आयोजित कार्यक्रम में अपने बैंक का स्टॉल अवश्य लगाएं।कहा कि कार्यक्रम के दौरान आमजन बैंक से संबंधित शिकायत लेकर पहुँचते हैं। केसीसी ऋण से संबंधित समस्या प्राप्त होती है।सभी बैंक के प्रतिनिधि कैम्प में निश्चित रूप से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें तथा आमजनों की समस्याओं को नियमानुसार दूर करने का कार्य करें।


उन्होंने कहा कि केसीसी से लंबित आवेदन का निष्पादन करें।जो भी त्रुटिपूर्ण आवेदन आपके पास हैं उनका सुधार करते हुए केसीसी ऋण प्रदान करने का कार्य किया जाय।


जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न बैंकों में केसीसी से संबंधित आवेदन लंबित हैं, जिससे शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है।सभी बैंक लंबित आवेदन को जल्द से जल्द स्वीकृत करने का कार्य करें ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।



No comments:

Post a Comment