Wednesday, 19 October 2022

दिनांक- 01 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1245

 दिनांक- 01 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1245


तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाए जाने के उद्देश्य से इस वर्ष “गाँधी जयंती” के पूर्व संध्या के अवसर पर  उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए अपील की गई कि वे तम्बाकू उत्पादों के उपयोग और सेवन करने से परहेज करें, साथ ही साथ अपने परिचतों को भी इसका सेवन ना करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण के बचाव के लिए तम्बाकू निषेध बहुत जरूरी है। यह जानलेवा है और सभी तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए। 


इस मौके पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी सहित सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मिगण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment