Wednesday, 19 October 2022

दिनांक- 17 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1279

 दिनांक- 17 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1279


सरैयाहाट प्रखंड के सालजोरा बंदरी और रक्सा पंचायत में  आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गयी। 

कार्यक्रम में मनरेगा, शिक्षा, आपुर्ति, बाल विकास, पेयजल एवं स्वच्छता, जेएसएलपीएस, श्रम, स्वास्थ्य, कल्याण, पेंशन, आधार कार्ड पंजीकरण, भुमि सुधार राजस्व विभाग, कृर्षि पशुपालन एवं सहकारिता सहित 14 काउंटर लगाया गया। जहां लोगों द्वारा संबंधित विभागों में आवेदन जमा किया गया। लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। लोग अपनी समस्या लेकर विभिन्न विभागों के स्टॉल पर नजर आए। 


इस अवसर पर रक्सा पंचायत में प्रशिक्षू आईएएस सह सहायक उपसमाहर्ता शनिराज ने शिविर में लगे सभी स्टोल का निरीक्षण किया। साथ ही कई प्रकार के सुझाव भी दिए।इस दौरान पंचायत के वार्ड सदस्यों से मिलकर उन्हें गांव के लोगों की समस्या को समझकर शिविर में निदान कराने को कहा। 

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद जायसवाल भी मौजूद रहे। 


इधर, रक्सा में आयोजित इस कार्यक्रम में 375 आवेदन प्राप्त किया गया। साथ ही 7 पीडीएस, 3 दिव्यांगो को ट्राय साईकिल, 11 लोगों को जोब कार्ड , 23 लोगों को पेंशन ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

दुसरे शिविर सालजोरा बंदरी में 453 आवेदन प्राप्त किया गया। जिसमें 190 आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। 


कार्यक्रम में बीडीओ दयानंद जायसवाल, बीपीओ रवि प्रकाश, सुलेमान हांसदा, बीपीआरओ कृष्णा गुप्ता, जिला परिषद सदस्य बालमुकुंद यादव, मुखिया शंभू मुर्मू, उपप्रमुख सोनी देवी, पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी, योगेंद्र साहा,देवेंद्र यादव सहित जेई, रोजगार सेवक, सीआरपी, बीआरपी, सीडीपीओ,पर्यवेक्षिका सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment