दिनांक- 07 अक्टूबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1252
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं नगर परिषद की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि एफएचटीसी (फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन) प्रति माह का टारगेट निर्धारण कर लक्ष्य को प्राप्त किया जाए। जिला एफएचटीसी में पूरे राज्य में बेहतर स्थान पर रहे इसे विभाग सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जहां भी जल मिशन का कार्य हो रहा है वहां के स्कूलों,आंगनबाड़ी केंद्र एवं सरकारी भवनों में रेट्रो फिक्सिंग का भी कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि योजना के क्रियान्वयन हेतु चयनित संवेदकों को कार्य आदेश मिलने के उपरांत यदि एक सप्ताह के अंदर कार्य शुरू नहीं किया गया हो या दो महीने होने के उपरांत 75 प्रतिशत से कम कार्य किया गया हो ऐसे संवेदकों से स्पष्टीकरण करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ध्यान रहे योजना के क्रियान्वयन में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। "हर घर जल" राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है ग्राम सभा आयोजन कर शत प्रतिशत हाउस होल्डर सर्टिफिकेशन ससमय करने का निर्देश दिया।
नगर परिषद के समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि नगर परिषद का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिसमें सभी 21 वार्डों का हर दिन साफ सफाई होने के उपरांत हर वार्ड से एक ग्रुप फोटो डाला जाए। सभी सफाई कर्मियों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस उनके ही वार्ड में कराना सुनिश्चित करें ताकि ससमय सफाई कर्मी उपस्थित होकर अपने कार्य को करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि मुख्य चौक चौराहे की साफ-सफाई सुबह 9:00 बजे तक कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिया कि पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण कर जहां भी लाइट या गंदगी है उसे अभिलंब ठीक कराना सुनिश्चित करें। अन ऑथराइज होडिंग या झंडों को हटवाएं।
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment