Tuesday, 18 October 2022

दिनांक-20 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1215

दिनांक-20 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1215


उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।


बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिया गया।

उपायुक्त द्वारा बताया गया सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के पत्रांक RT RT 25 03/27/2021- RS (195777)  दिनांक 03.10.2021 द्वारा द्वारा मोटर वाहन जनित सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने तथा सुनहरा घंटा (Golden Hour) में अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वाले नेक व्यक्ति( Good Samaritan) को प्रोत्साहित करने हेतु नगद पुरस्कार 5000 रुपए मात्र तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू की गई है।

 का निर्णय लिया गया।

गुड सेमरिटर्न (नेक नागरिक) को पुलिस थाने में पूछताछ अथवा न्यायालय में गवाही के लिए बुलाए जाने पर  प्रतिदिन 1000 ₹ दर से राशि का भुगतान  गुड रसेमरिटर्न द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुरूप उनके बैंक खाते में दिया जाएगा।


सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा गुड सेमेरिटन (नेकनागरिक) के संबंध में प्रतिवेदन प्रत्येक माह की 05 तारीख तक जिला परिवहन पदाधिकारी कोउपलब्ध कराने के का  निर्णय लिया गया।

*ट्रैक्टर चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस एवं ट्रैक्टर के कागजात कागजात लेकर वाहन परिचालित करने से संबंधित जागरूक करने का निर्णय लिया गया।


* अनऑथराइज्ड बोर्ड लगाकर वाहन परिचालित करने वाले वाहन स्वामी पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।

*समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि ऐसे स्थान जहां कई बार एक्सीडेंट हो रहे हैं उन स्थानों को चिन्हित कर दुर्घटना संभावित क्षेत्र का बोर्ड लगाने हेतु निर्णय लिया गया ।

*हिट एंड रन के केस में आपदा प्रबंधन विभाग से 10000/- का मुआवजा देने हेतु निर्णय लिया गया।


*दुमका जिला अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को समिति द्वारा निर्देश दिया गया कि हिट एंड रन मामले में लंबित सभी मामले को जल्द से जल्द अनुमंडल पदाधिकारी सह दावा जांच पदाधिकारी को प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए जिससे ससमय आश्रित को मुआवजा राशि दिया जा सके।

*दुधानी नी चौक से धर्म स्थान तक सड़क किनारे लगने वाले अतिक्रमण को मुक्त कराने का समिति द्वारा निर्णय लिया गया।


बैठक में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मनोज कुमार घोष, रमन कुमार वर्मा, प्रदीपतो मुखर्जी, मुस्ताक अली, मनोज सिंह पहाड़िया, एवं जिला सड़क सुरक्षा कार्यालय के कर्मी  दीपक कुमार ,मनोज, कुमार अमित कुमार 

उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment