Tuesday 18 October 2022

दिनांक- 21 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1219

 दिनांक- 21 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1219


उपायुक्त के निदेशानुसार को प्रखण्ड सभागार, दुमका में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में सदर प्रखण्ड अन्तर्गत मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, बिरसा आवास, पंचायती राज, मुख्यमंत्री स्वस्थ्य सहायता योजना आदि की समीक्षा किया गया। मनरेगा अन्तर्गत मानव दिवस सृजन, वीर पोटो हो खेल मैदान योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, पशुधन योजना आदि की पंचायतवार समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान कुछ पंचायतों का प्रगति बार - बार चेतावनी देने के बावजूद भी रोजगार सेवक द्वारा रूचि नहीं लिया जा रहा है, जिसके लिए बेहराबॉक, दुधानी, गोलपुर, हरिपुर, लखीकुण्डी, राजबॉध पंचायतों के रोजगार सेवकों को स्पष्टीकरण करते हुए अगले आदेश तक मानदेय स्थगित किया गया है। सभी रोजगार सेवकों को यह निदेश दिया गया है कि प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक गाँव में पाँच योजना नियमित रूप से तथा प्रत्येक पंचायत में एक योजना वीर पोटो हो खेल मैदान योजना निश्चित रूप से क्रियाशील कराये। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान कुछ पंचायतों में लंबित आवासों के प्रगति में रूचि नहीं लिये जाने के कारण गोलपुर, कैराबनी, मुड़भंगा, रानीबहाल, राजबॉध, पुराना दुमका और पारसिमला पंचायतों के पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण करते हुए उनका वेतन अगले आदेश तक स्थगित किया गया है । साथ ही इन पंचायतों के पंचायत स्वंयसेवकों को भी स्पष्टीकरण किया गया है, संतोषजनक उत्तर नहीं पाये जाने के उपरान्त हटाने की अनुशंसा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 15वीं वित्त आयोग से संबंधित योजनाऐं, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, बिरसा आवास आदि की भी समीक्षा किया गया। 


बैठक में प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, सहायक अभियंता, मनरेगा, कनीय अभियंता, प्रखण्ड समन्वयक, सभी पंचायत सचिव, सभी रोजगार सेवक, पंचायत स्वंयसेवक, बी०पी०एम० जे०एस०एल०पी०एस० आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment