दिनांक- 20 सितंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1212
उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार राशन कार्ड संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा बेहराबॉक पंचायत के अनुराधा देवी, पति- दीनबंधु मल्लिक, ग्राम + पो० कुरुवा, पंचायत बेहराबॉक, थाना दुमका ( मु०), राशन कार्ड का जाँच किया गया। जाँच के दौरान -अनुराधा देवी और उनका देवर जगबन्धु मल्लिक द्वारा बताया गया कि राशन कार्डधारी अनुराधा देवी, पति- दीनबन्धु मल्लिक के नाम से है जिसमें कुल 06 सदस्य है और इन सभी के नाम से अनाज का उठाव प्रति माह किया जा रहा है। इन दोनो द्वारा यह भी बताया गया कि दो वाहन अनुराधा देवी के पति दीनबन्धु मल्लिक के नाम से है। जिसमें से एक बोलेरो पिक अप और एक पिक अप गाड़ी है।
विदित है कि झारखण्ड लक्षित जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2017 के कंडिका 04 (III) के क्रम 4 के अनुसार कार्डधारी को चार पहिया वाहन रखना अपवर्जन माना गया है। स्पष्ट है कि कार्डधारी अनुराधा देवी द्वारा गलत तरीके से लाल कार्ड का उपयोग अबतक किया जा रहा है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा उक्त राशन कार्ड को रद्द करने के साथ- साथ वाहन निबंधन की तिथि अर्थात 13.03.2020 से अबतक उठाये गए राशन की वसूली करने का अनुशंसा भी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका से किया गया है।
No comments:
Post a Comment