दिनांक-23 सितंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1224
जोहार परियोजना द्वारा संपोषित उत्पादक कंपनी ने तृतीय वार्षिक आमसभा का किया आयोजन
दुमका एवं पाकुड़ जिले के 8 प्रखंडों के 14,500 सखी मंडलों की दीदियों ने सामूहिक तौर पर उत्पादक कंपनी (एफ़०पी०सी०) संथाल परगना महिला प्रोड्यूसर्स कंपनी लिमिटेड का दिनांक 26 /02/2019 को गठन किया गया। इसी क्रम में एफ़०पी०सी० ने तृतीय वार्षिक आमसभा का आयोजन आज 23 सितंबर 2022 को किया गया। इस कंपनी के माध्यम से 292 उत्पादक समूह अपनी संगठित प्रयास के माध्यम से अपने उत्पादों के खरीद एवं बाजारीकरण के लिए प्रयासरत हैं। सखी मंडलों ने इस आमसभा के माध्यम से अपने कंपनी के शेयरधारकों को कंपनी के कार्यविवरणी का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कम्पनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 3 करोड़ 72 लाख रुपए का व्यापार किया था एवं अब तक 6 करोड़ 66 लाख का व्यापार इस वित्तीय वर्ष तक कर लिया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपायुक्त, जिला पशुपालन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, परियोजना पदाधिकारी रेशम क्षेत्रीय प्रबंधक JRG बैंक, जिला रोजगार प्रबंधक, कौशल विकास से हरि मोहन सर JSLPS के जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं समस्त कर्मी और कंपनी के बोर्ड मेंबर्स एवं समस्त कर्मी एवं दुमका और पाकुड़ जिले के सभी जोहार प्रखंड के सभी टीम उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपयुक्त ने कंपनी के कार्य की सराहना की एवं ज्यादा से ज्यादा उत्पादक समुहों की दीदियों को व्यापार केंद्रित गतिविधि से जुड़ने का आवाहन किया। वहीं जिला पशुपालन पदाधिकारी ने प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी के माध्यम से तकनीकी सहायता प्रदान करने एवं पशुओं में होने वाले रोग के उपचार संबंधित विशेष जानकारी प्रदान की JRG बैंक के क्षेत्रिय प्रबंधक द्वारा कंपनी को 30 लाख का CCL और 13.5 लाख का OD Limit प्रदान किया गया।
परियोजना निदेशक आत्मा ने ग्रामीण घरेलू उत्पादकों का कंपनी के माध्यम से विशेष ब्रांडिंग करके बाजार में उतारने का विचार दिया कार्यक्रम के दौरान दीदियों ने आगे की कार्य विवरणी के बारे में ज़िक्र करते हुए अगले वर्ष का व्यापार का 5 करोड़ का लक्ष्य रखा है. दीदियाँ कृषि, बकरीपालन,मुर्गीपालन एवं लघु-वनोपज के माध्यम से आजीविका संवर्धन के लिए प्रयासरत होंगी. कार्यक्रम के दौरान दीदियों ने अपने उपज की प्रदर्शनी को भी दर्शाया. अतिथियों द्वारा कंपनी के अंतर्गत उत्क्रिट कार्य कर रही 8 महिला उत्पादक समूहों को पुरस्कार के साथ प्रोत्साहित किया गया एवं जिला एवं प्रखंड स्तर पर कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को समान्नित किया गया।।
No comments:
Post a Comment