Wednesday, 19 October 2022

दिनांक- 29 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1240

 दिनांक- 29 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1240


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला समाज कल्याण कार्यालय दुमका के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम आयोजित की गयी।जिला समाज कल्याण पदाधिकारी निर्देशानुसार ऐक्शनऐड एवं चाईल्डलाईन, दुमका द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालीजोर, शिकारीपाड़ा में बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस चित्राकंन प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा नशा मुक्ति के उपर मनमोहक चित्रकला के साथ प्रेरणा दायक संदेश का भी उल्लेख किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने हेतु जागरूकता सत्र का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका एवं बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पोषण कार्यक्रम के सुधाकर केशरी, एक्शनएड के जिला समन्वयक एवं चाइल्डलाइन दुमका के इब्नूल हसन एवं निशा कुमारी ने अहम भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment