Wednesday, 19 October 2022

दिनांक- 13 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1265

 दिनांक- 13 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1265


उपायुक्त के निदेशानुसार सदर प्रखण्ड दुमका के सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा मनरेगा योजना की समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान उपस्थित सभी रोजगार सेवकों को प्रत्येक गांव में पांच योजना लेते हुए मनरेगा में अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार से जोड़ने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त दीदीबाड़ी योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिक से अधिक डिमांड सृजन करने का निदेश दिया गया । सदर प्रखण्ड अन्तर्गत शत प्रतिशत मनरेगा जॉबकार्डधारियों का आधार से लिंक करने का निदेश दिया गया। वीर पोटो हो खेल मैदान के तहत वर्तमान में 08 योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, इसे 15 नवम्बर से पहले पूरा करने का निदेश दिया गया। साथ ही खेल मैदानों के नजदीक शौचालय सहित चेंजिग रूम के निर्माण के लिए स्थल चिन्हित करने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त रिजेक्टेड ट्रान्जेक्सन को भी दो से तीन दिनों के अन्दर सुधार करने का निदेश दिया गया । 


बैठक में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, कनीय अभियंता, मनरेगा तथा सभी रोजगार सेवक उपस्थित थे। 



No comments:

Post a Comment