Tuesday, 18 October 2022

दिनांक-24 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1226

 दिनांक-24 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1226


उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार आज दिनांक 24.09.2022 को दुमका नगर अन्तर्गत मोचीपाड़ा स्थित जन वितरण प्रणाली दुकानदार अमित कुमार दास के जन वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह- प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान बंद पाया गया। बाद में अमित कुमार दास के आने पर वितरण संबंधी पंजी का जाँच किया गया। दुकान में 30 लाभुकों का कार्ड पाया गया जिसके संबंध में दुकानदार श्री दास के द्वारा बताया गया कि इन सभी कार्डधारियों का वितरण कर दिया गया है । परन्तु राशन कार्ड में प्रविष्टि नहीं हो पाया है। इसके अतिरिक्त दुकान में 16 धोती - साड़ी भी पाया गया । जिसके संबंध में दुकानदार श्री दास के द्वारा बताया गया कि कार्डधारी धोती-साड़ी नहीं गये है जबकि इसका राशि जमा हो चुका है।


निरीक्षण के दौरान यह भी पता चला कि अभी तक 86 धोती-साड़ी लाभुकों का ऑनलाईन प्रविष्टि नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त 70 से अधिक राशनकार्ड धारियों का आधार सीडिंग अभी तक नहीं हुआ है स्पष्ट है कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार अमित -कुमार दास द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके लिए अमित दास को स्पष्टीकरण किया गया है । संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने की स्थिति में दुकान की लाईसेंस रद्द करने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका को अनुशंसा किया जायेगा । प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा दुकानदार अमित दास के साथ मोचीपाड़ा स्थित कुछ लाभुकों के घर जाकर लाभुकों से बात किया गया और उन्हें समझाया गया कि जल्द से जल्द आधार सीडिंग करा लें अन्यथा उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जायेगा ।

No comments:

Post a Comment