दिनांक-10 सितंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1202
उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने ख़तियानी रैयत के उत्तराधिकारियों एवं आपसी बंटवारा के आधार पर दाखिल खारिज मामलों की अंचलवार समीक्षा की।उन्होंने लंबित सभी मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निदेश दिया।इस दौरान उन्होंने सरैयाहाट,रामगढ़ तथा जरमुंडी प्रखंड के अंचल अधिकारी को दाखिल खारिज से संबंधित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने निदेश दिया है।
परिशोधन पोर्टल में प्राप्त शिकायत को नियमानुसार तरीके से निष्पादित करने का निदेश उपायुक्त ने दिया है।उन्होंने शिकारीपाड़ा तथा दुमका प्रखंड को इस संबंध में विशेष ध्यान देने को कहा है।
उपायुक्त ने पीएम किसान लैंड डिटेल अपलोड की समीक्षा समीक्षा की।जरमुंडी, दुमका सदर तथा सरैयाहाट प्रखंड के अंचल अधिकारी को निदेश दिया कि लैंड डिटेल अपलोड से संबंधित कार्य को मिशन मोड में पूरा करें।
उपायुक्त ने पीएम किसान ई केवाईसी के संबंध में कहा कि लोगों को जागरूक किया जाय कि बिना ई-केवाईसी के पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली योजना की राशि खाते में नहीं दी जा सकेगी।वैसे ही लाभुकों को पीएम किसान योजना की राशि प्राप्त होगी जिन्होंने केवाईसी करा रखा है।उन्होंने दुमका तथा जरमुंडी प्रखंड को पीएम किसान ई केवाईसी पर विशेष ध्यान देने को कहा है।
फसल राहत योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि उक्त योजना तहत जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उनका नियमानुसार तरीके से निष्पादित भी किये जायें।सभी आवेदनों का अवलोकन कर लिया जाय।उन्होंने सरैयाहाट तथा जरमुंडी प्रखंड को इस योजना के क्रियान्वयन में विशेष ध्यान देने को कहा है।
कास्ट सर्टिफिकेट वितरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने सरैयाहाट तथा जरमुंडी प्रखंड के अंचल अधिकारी को मिशन मोड में कार्य करने का निदेश दिया।उन्होंने कहा कि लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में कठिनाई नही हो इसका ध्यान रखा जाय।
इसके उपरांत उपायुक्त ने आंगनबाड़ी को लेकर अंचल अधिकारियों से कहा कि 79 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन अभी तक चिन्हित नहीं किया जा सका है।प्राथमिकता के आधार पर सभी 79 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता सहित विभिन्न प्रखंड के अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment