Wednesday 19 October 2022

दिनांक- 28 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1238

 दिनांक- 28 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1238


शिक्षक भी स्वतंत्रता सेनानी है। देश की वास्तविक आजादी शिक्षित समाज बनाने में है और शिक्षकों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है.......उपायुक्त


  इंडोर स्टेडियम, दुमका में जिला प्रशासन दुमका के पहल झारखण्ड शिक्षा परियोजना और उगम फाउण्डेशन की ओर से प्रभावी शिक्षण पद्धति पर प्रशिक्षित किये गये मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में दुमका जिला के सभी प्रखण्डों से कुल 155 शिक्षकों ने भाग लिया। उपायुक्त ने शिक्षकों से शत प्रतिशत नामांकन उपस्थिति और शिक्षण पर फोकस करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विद्यालय पोषक क्षेत्र का एक भी बच्चा नामांकन से वंचित न हो। किसी भी विद्यालय में औसतन 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति नहीं हो तथा शिक्षक यह ध्यान रखे कि सभी बच्चे शिक्षकों द्वारा सिखाई गई बातो को ग्रहण करें। इसलिए उन्होंने सुबोध और सरल तरीके से पढ़ाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने शिक्षकों को उदाहरण और ग्राफिक के माध्यम से पढ़ाने की कला बताई। उपायुक्त द्वारा उपस्थित शिक्षकों को निदेश दिया कि पढ़ाई की बीच में बच्चों का छीजन न हो, सभी बच्चे अगले क्लास में प्रोन्नत हो और उनका शतप्रतिशत नामांकन हो।

कार्यशाला में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका ने कहा कि शिक्षकों पर काम का बोझ है इससे इन्कार नहीं किया जा सकता। इसके बाद भी बच्चों को पढ़ाना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने वर्तमान में विद्यालयों में चल कई सरकारी कार्यों का जिक्र किया और उन्हें भी ससमय पूरा करने पर जोर दिया। कार्यशाला में उगम एजुकेशन फाउण्डेशन के प्रतिनिधि द्वारा गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को पढ़ाने की कला बताई गई। इस कार्यशाला में झारखण्ड शिक्षा परियोजना के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी तथा अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment