Tuesday, 18 October 2022

दिनांक-10 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1204

 दिनांक-10 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1204


उप परिवहन आयुक्त सह सचिव आर०टी०ए जुगनू मिंज की अध्यक्षता में दुमका जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के प्रगति की समीक्ष की गई। बैठक में  कहा कि इस योजना के तहत जो लक्ष्य प्राप्त है इसे जल्द से जल्द पुरा करें एवं जिला कल्याण पदाधिकारी के प्रतिनिधि को निदेश दिया कि इस योजना अंतर्गत अनुदान के लिए वाहन प्राप्त करने वाले योग्य लाभुकों को प्रेरित करें। बैठक के दौरान दुमका जिला अंतर्गत विभिन्न थानों में जप्त वाहनो के निलामी के संबंध में समीक्षा की गई। बैठक में यह स्पष्ट हुआ कि पुलिस अधीक्षक दुमका से कुल 14 वाहनों का निलामी हेतु सूची प्राप्त हुई है। निलामी के लिए जिला नजारत उप समाहर्ता तथा जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया। बैठक में कहा कि  सभी अहर्तायें यथा वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, ईंजन नंबर/चेचिस नंबर तीन दिनों में संबंधित थाना से प्राप्त करते हुए निलामी प्रक्रिया करने का निदेश दिया गया। साथ ही बैठक में सड़क सुरक्षा के संबंध में तथा शहर में परिचलन  होने वाले ऑटो रिक्शा के स्वामियों को परमिट लेने हेतु प्रेरित करने का निर्णय लिया गया। नगर परिषद दुमका को निदेश दिया गया कि दिनांक 19 सितंबर को ऑटो के परमिट निर्गत करने हेतु जागरूकता के लिए शहर में माईकिंग करवायें साथ ही ऑटो रिक्शा का पड़ाव स्थल , ऑटो की संख्या तथा ऑटो पड़ाव स्थल से नगर परिषद से राजस्व वसूली करने वाले संवेदक आदि का विवरणी एक सप्ताह के अंदर देने का निदेश दिया गया।

बैठक में मुख्य रुप से जिला नजारत उप समाहर्ता दुमका, अशोक दास, जिला परिवहन पदाधिकारी दुमका,  फिलबियुस बारला, एम०भी०आई० दुमका, अभय कुमार, सार्जेंट मैजेर दुमका के प्रतिनिधि, सहायक अभियंता नगर परिषद दुमका, हसिबल रहमान, नगर मिशन प्रबंधक विजय कुमार बेसरा, कार्यपालक पदाधिकारी टीसी डीसी, नागेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment