Wednesday, 19 October 2022

दिनांक-07 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1250

 दिनांक-07 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1250


आज शुक्रवार को उपायुक्त द्वारा कार्यालय कक्ष में जन शिकायत निराकरण का आयोजन किया गया। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखी। इस दौरान प्राप्त आवेदनों व शिकायत पत्रों के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को भेजा गया। आयोजित जन शिकायत निराकरण में कई विषयों यथा- कार्य के विरुद्ध राशि का भुगतान, जमीन पर अवैध कब्जा, पीएम आवास, भूमि विवाद, जमीन संबंधी अन्य मामले, मुआवजा, पीडीएस दुकानदार द्वारा राशन वितरण में अनियमितता, अतिक्रमण धोखाधड़ी, घरेलू हिंसा, रोजगार सृजन एवं आवास निर्माण आदि से  संबंधित मामले भी आएं जिन्हें त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजा गया।







No comments:

Post a Comment