Tuesday 18 October 2022

दिनांक-12 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1205

 दिनांक-12 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1205


उपायुक्त की अध्यक्षता में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।


बैठक में उन्होंने सर्वप्रथम झारखंड राज्य फसल राहत योजना की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का वेरिफिकेशन करते हुए भुगतान का कार्य प्रारंभ किया जाय।उन्होंने कहा कि आपदा से संबंधित कार्य मे किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी।बिना ई केवाईसी के पीएम किसान के किश्त का भुगतान नहीं हो सकेगा इस संबंध में लोगों को जागरूक करें।


बैठक में उन्होंने चैम्बर ऑफ फार्मर के गठन की स्थिति,झारखंड कृषि ऋण माफी योजना,पीएम किसान का ई केवाईसी, पीएम किसान के लाभुकों को केसीसी से आच्छादित की स्थिति,पीएम केएसवाई के वर्ष 2021-22 की उपलब्धि तथा वर्ष 2022-23 की अद्यतन स्थिति,50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण की स्थिति,लैम्प्स पर बीज वितरण,आत्मा द्वारा वर्ष 2021-22 की उपलब्धि तथा वर्ष 2022-23 की अद्यतन स्थिति,"नेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स"के तहत किये जा रहे कार्य,उद्यान विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 की उपलब्धि तथा वर्ष 2022-23 की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।


इस दौरान उपायुक्त ने नए पदस्थापित पदाधिकारियों से कहा कि समस्या का समाधान आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए।आप सभी सभी प्रखंडों का भ्रमण कर किसान भाइयों के समस्याओं का समाधान करने का कार्य करें।


उपायुक्त ने कहा कि नैनो यूरिया के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करें।चैम्बर ऑफ फार्मर को भी नैनो यूरिया के बारे में पत्र भेजकर जागरूक करें।सभी आवश्यक प्रचार प्रसार इस संबंध में किया जाय ताकि लोग इसका उपयोग करें।


इस दौरान उन्होंने उद्यान,सहकारिता,पशुपालन विभाग की समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश दिया है।


बैठक में सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment