Wednesday 19 October 2022

दिनांक-09 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1257

 दिनांक-09 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1257


उपायुक्त महोदय, दुमका के निदेशानुसार आज दिनांक 09.10.2022 को सदर प्रखण्ड दुमका अंतर्गत कैराबनी पंचायत में स्थित जन वितरण प्रणाली दुकानदार प्रेमलाल गृही के दुकान का - औचक निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका द्वारा किया गया । जन वितरण प्रणाली दूकानदार के बारे में यह शिकायत था कि इनके द्वारा लाभुकों के बीच अनाज का वितरण नही किया जा रहा है । प्राप्त अनाज का मात्र ड़ेढ प्रतिशत ही वितरण किया गया है ।


उक्त के संबंध में जांच करने पर दुकानदार प्रेमलाल गृही द्वारा बताया गया कि उनके दुकान के साथ स्वयं सहायता समूह पोरेडीह का दुकान भी टैग है जिनके लाभुकों की संख्या 225 है । इस दुकान का शत प्रतिशत वितरण हो गया है। इसी कारण से उनके अपने दुकान का वितरण कम हुआ था, पर आज 50 प्रतिशत से अधिक वितरण हो गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका द्वारा दो दिनों के अन्दर शत प्रतिशत वितरण करने का निदेश दिया गया । साथ में यह भी निदेश दिया गया कि गोदाम से अनाज प्राप्त होने के एक सप्ताह के अन्दर ही शत प्रतिशत वितरण करना सुनिश्चित करे । अनाज वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कारवाई की जाएगी ।


इसके अतिरिक्त धोती साड़ी का शत प्रतिशत वितरण कर दिया गया है, पर अभी भी शत प्रतिशत ऑनलाईन नही किया गया है इसके संबंध में दुकानदार द्वारा बताया गया कि सही रूप गांव में इंटरनेट नही चलने के कारण शत प्रतिशत ऑनलाईन नही हो पाया है। इसके लिए भी दुकानदार को एक सप्ताह के अन्दर शत प्रतिशत ऑनलाईन करने का निदेश दिया गया ।

No comments:

Post a Comment