Tuesday 18 October 2022

दिनांक-28 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1234

 दिनांक-28 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1234


पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज मलूटी मंदिर एवं आस पास के क्षेत्रों में सफ़ाई अभियान के चलाया गया जिसमें स्थानीय लोगों के साथ साथ स्थानीय NGO एवं कई सारे छात्र छात्राओं ने भी अपना श्रमदान दिया।

 

जिला खेल सह पर्यटन नोडल पदाधिकारी ने कहा कि दुमका बहुत ही जल्द  पर्यटन के क्षेत्र में विकास करेगा और बहुत से लोग इससे जुड़कर आजीविका के साथ दुमका को अग्रणी जिला बनाने में अपना सहयोग करेंगे। स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने घरों से करना चाहिए। जब हमारा घर और आसपास का क्षेत्र साफ सुथरा होगा तो पूरा शहर साफ सुंदर हो जायेगा, इसकी सोच हम सबों को विकसित करनी होगी। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के लगातार दोहन से हमारी प्रकृति को काफी नुकसान पहुंच रहा है, पेड़ पौधे के पूर्व की अपेक्षा कम होने, प्लास्टिक का अंधाधुंध उपयोग, जैसे कई कारण हैं, जो हमारे पर्यावरण को काफी क्षति पहुंचा रहे हैं। इन सभी से निपटने के लिए जागरूकता लाने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु जागरूकता लाएं। एक जिम्मेवार नागरिक होने का दायित्व निभाकर प्रशासन का सहयोग करें। जिले के पर्यटन स्थल से लेकर सभी सार्वजनिक स्थान की सुंदरता को बनाए रखने में सभी के सामूहिक योगदान की आवश्यकता है। आप सभी अवगत हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतः प्रतिबंध है, इसलिए आप लोग प्लास्टिक की थैली का उपयोग ना करें बल्कि इसके स्थान पर जुट आदि पर्यावरण अनुकूल वैकल्पिक वस्तुओं से बनी थैली का उपयोग करें, यह पर्यावरण अनुकूल है।


स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिला प्रशासन द्वारा अलग अलग क्षेत्रों / पर्यटन स्थलों में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलायी जा रही है।

No comments:

Post a Comment