दिनांक- 19 अक्टूबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1289
काठीकुंड प्रखंड के अस्ताजोड़ा और पिपरा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गयी।
कार्यक्रम में मनरेगा, शिक्षा, आपुर्ति, बाल विकास, पेयजल एवं स्वच्छता, जेएसएलपीएस, श्रम, स्वास्थ्य, कल्याण, पेंशन, आधार कार्ड पंजीकरण, भुमि सुधार राजस्व विभाग, कृर्षि पशुपालन एवं सहकारिता सहित 20 काउंटर लगाया गया। जहां लोगों द्वारा संबंधित विभागों में आवेदन जमा किया गया। लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। लोग अपनी समस्या लेकर विभिन्न विभागों के स्टॉल पर नजर आए।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा एवं वरीय पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह द्वारा लाभुकों बीच राशन कार्ड, जॉब कार्ड, केसीसी, एसएचजी समुह को ऋण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत स्वीकृति पत्र दिया गया। अस्तजोड़ा पंचायत में इंडियन बैंक द्वारा 42 लाख रुपये का ऋण एसएचजी समूहों को दिया गया। साथ ही केसीसी के तहत 8 लाभुकों को ऋण चेक वितरण किया गया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा 2 की गोद भराई की रश्म पूरी की गई। इस दौरान लाभुकों को वाटर फ़िल्टर एवं मुर्गी फीडर का भी वितरण किया गया।
पिपरा पंचायत में इंडियन बैंक द्वारा 14 लाख का ऋण एवं 2 लाभुकों को केसीसी ऋण दिया गया। कई आवेदनो का ऑन द स्पॉट निराकरण करते हुए स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही कई प्रकार के सुझाव भी दिए।
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी काठीकुंड, बीपीओ,सहित जेई, रोजगार सेवक, सीआरपी, बीआरपी, सीडीपीओ,पर्यवेक्षिका सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment