Wednesday 19 October 2022

दिनांक-09 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1255

 दिनांक-09 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1255


दुमका जिले के सभी प्रखंड के 206 पंचायतों में महिला साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत जिला अंतर्गत 50,000 असाक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। असाक्षर महिलाओं को पढ़ाने के लिए साक्षरता शिक्षकों को चयनित करने के लिए प्रखंड वार कैंप लगाकर इंटरव्यू लिया गया था। उक्त इंटरव्यू में साक्षरता शिक्षक के रूप में कार्य करने वाली इच्छुक महिलाएं जेएसएलपीएस, पूर्व की साक्षरता अभियान से जुड़ी महिलाएं व अन्य शामिल है। जिसके तहत सभी 10 प्रखंडों से साक्षरता शिक्षकों को चिन्हित किया गया है। चिन्हित महिलाओं में से प्रत्येक प्रखंड से 10 लोगों को आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त द्वारा साक्षरता कार्यक्रम की जानकारी दी गई तथा कार्य के प्रति प्रेरित किया गया । इस दौरान उनके दायित्व के बारे में बताया गया ताकि साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। मौके पर सहायक समाहर्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक, अशोक सिंह  आदि उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment