Thursday, 20 October 2022

दिनांक-20 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1292

 दिनांक-20 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1292


उपायुक्त ने छठ पूजा को लेकर विभिन्न छठ पूजा समिति के लोगों के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक की।बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पूर्व की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा में जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक सहयोग किया जाएगा।


बैठक में उपायुक्त ने साफ सफाई को लेकर आवश्यक निदेश दिए।उपायुक्त ने कहा कि पूजा घाट जाने वाले रास्ते पर व्यापक साफ सफाई की व्यवस्था की जाय।आवश्यकतानुसार ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाय।उन्होंने कहा कि  भीड़-भाड़ वाले पूजा घाट की सूची उपलब्ध कराएं ताकि विशेष विधि व्यवस्था की जा सके। 


उपायुक्त ने कहा कि पूजा घाट में लोग अधिक गहराई में न जायें,इसके लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाय।जिससे किसी प्रकार की विपरीत स्थिति घाट पर उत्पन्न नहीं हो।


इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को घाट का निरीक्षण कर सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया है।


बैठक में पुलिस अधीक्षक दुमका सहित वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment