Wednesday, 19 October 2022

दिनांक- 15 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1275

 दिनांक- 15 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1275


सरैयाहाट प्रखंड के गादीझोपा और कर्णपुरा पंचायत में लगा योजनाओं का शिविर...


सरैयाहाट प्रखंड के गादीझोपा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरैयाहाट और कर्णपुरा पंचायत के चंपागढ मैदान में आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गयी। 


इस अवसर पर गादीझोपा पंचायत शिविर में माननीय विधायक प्रदीप यादव द्वारा जेएसएलपीएस के महिला ग्रुप लाभूको को 6 लाख रुपए का परिसम्पति वितरण किया गया। साथ ही वृद्ध,असहाय गरीब एवं जरूरतमंद 5 लोगों को कम्बल दिया गया। 5 लोगों को जॉब कार्ड दिया गया। 


इस मौके पर माननीय विधायक ने कहा की अब ग्रामीणों की समस्या को जानने के लिए पदाधिकारी आपके गांव जाकर उसका समाधान कर रहे है। साथ ही अहर्ता रखने वाले लोगों का ऑन द स्पॉट ही निबटारा किया जा रहा है।अब छोटे छोटे कामो के लिए ब्लॉक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। 


गादीझोपा में आयोजित कार्यक्रम में 275 आवेदन प्राप्त किया गया। साथ ही 52 आवेदन का निष्पादन किया गया। ऑन द स्पॉट में 5 लोगों को कम्बल व 5 लोगों को पेंशन का‌ लाभ दिया गया। दुसरे शिविर कर्णपुरा में 345 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 92 आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। 


इस कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में मनरेगा, शिक्षा, आपुर्ति, बाल विकास, पेयजल एवं स्वच्छता, जेएसएलपीएस, श्रम, स्वास्थ्य, कल्याण, पेंशन, आधार कार्ड पंजीकरण, भुमि सुधार राजस्व विभाग, कृर्षि पशुपालन एवं सहकारिता इत्यादि सहित 16 काउंटर लगाया गये। जिसमें लोगों द्वारा संबंधित विभागों में आवेदन जमा किया जा रहा था। 


इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस सन्नी राज  बीडीओ दयानंद जायसवाल, प्रमुख ललिता मरांडी, बीपीओ रवि प्रकाश, सुलेमान हांसदा, बीपीआरओ कृष्णा गुप्ता सहित जेई, रोजगार सेवक, सीआरपी, बीआरपी, सीडीपीओ,पर्यवेक्षिका इत्यादि प्रखंड व अंचलकर्मी मौजूद थे। 







No comments:

Post a Comment