Wednesday, 19 October 2022

दिनांक- 15 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1277

 दिनांक- 15 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1277


काठीकुंड प्रखंड के बिछियापहाड़ी और बड़ाचपुड़िया पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित...


आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत काठीकुंड प्रखंड के बड़ाचपुड़िया व बिछियापहाड़ी पंचायत के सरवाय गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा द्वारा गरीबों के बीच  कम्बल एवं जेएसएलपीएस की ओर से परिसंपत्तियों का वितरण  किया गया। 

जिला से वरीय पदाधिकारी चन्द्रजीत सिंह,बीडीओ रजनीश कुमार,सीओ अमर जॉन आइंद मौजूद थे। 

कार्यक्रम में बड़ाचपुड़िया में आवास हेतु 323,पेंशन के 55,जॉब कार्ड 15,राशनकार्ड 12,पेयजल 9 एवं फूलोझानो आशीर्वाद योजना हेतु 19 आवेदन प्राप्ति के बाद 9 आवेदनों की स्वीकृति दी गयी। जरूरतमन्दों के बीच 15 कम्बल का वितरण किया गया। बिछियापहाड़ी पंचायत में आवास हेतु 316,पेंशन के 49,सहित अन्य विभाग में लाभुकों ने आवेदन दिया। पेंशन के लिए 11 आवेदनों को स्वीकृति दी गयी।





No comments:

Post a Comment