Tuesday 25 October 2022

दिनांक- 22 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1300

 दिनांक- 22 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1300


अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका को यह शिकायत प्राप्त हुआ कि दुमका नगर के कुम्हारपाड़ा चौक पर गुप्त रूप से स्टोव और चुल्हा मरम्मति दुकान के नाम पर अवैध रूप से रसोई गैस रिफिलिंग का काम घड़ल्ले से होता है जिसके कारण इस परिवारिक जगह पर गैस रिसाव होता रहता है जिससे जान-माल की क्षति पहुँचने की संभावना बनी रहती है। अनुमंडल पदाधिकारी के निदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा दुमका नगर के कुम्हारपाड़ा चौक स्थित राजेश साव और छोटू रजक के स्टोव और चुल्हा मरम्मति दुकान पर दुमका नगर थाना प्रभारी के साथ जाँच किया गया। जाँच के दौरान दुकानदार राजेश साव का दुकान से सटे घर के चाहरदिवारी के अन्दर 11 गैस सिलेन्डर और मापतोल का सामान पाया गया । 11 सिलेन्डर में से 5 सिलेन्डर भरा हुआ पाया गया। दुकानदार राजेश साव द्वारा बताया गया कि बिना अनुमति के ही खुला गैस भरकर बेचता है। एक और दुकानदार छोटू रजक के दुकान में 16 सिलेन्डर और मापतोल का सामान पाया गया । 16 सिलेन्डर में से 15 सिलेन्डर भरा हुआ पाया गया। दुकान पर स्थित दुकान का स्टाफ  द्वारा बताया गया कि यहाँ पर खुला गैस भरकर बेचा जाता है। सभी सिलेन्डरों को जब्त कर थाना लाया गया और इससे संबंधित एफआईआर टाउन थाना में करने की कार्रवाई की गई।






No comments:

Post a Comment