Wednesday, 19 October 2022

दिनांक-12 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1261

 दिनांक-12 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1261


जामा प्रखंड के तपसी पंचायत में "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास उपस्थित थे।बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन समर्पित किये।कई आवेदन पर तुरंत आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाभुक को योजना का लाभ दिया गया।


कार्यक्रम के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने लाभुकों के बीच मनरेगा के तहत जॉब कार्ड,पेंशन योजना के तहत स्वीकृति पत्र,केसीसी ऋण का वितरण किया।


कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए थे।स्टॉल पर पहुँचकर लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते भी दिखे।साथ ही लोग योजना का लाभ लेने हेतु संबंधित विभाग के स्टॉल पर आवेदन कर रहे थे।







No comments:

Post a Comment