Tuesday 18 October 2022

दिनांक-23 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1222

 दिनांक-23 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1222


पर्यटन, कला संस्कृति , खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज दुमका के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मसानजोड़ डैम तथा मयूराक्षी रिवर व्यू एवं आस पास के सम्पूर्ण स्थलो की साफ़ सफ़ाई की गयी , इसमें आवासीय प्रशिक्षण केंद्र बालिका फ़ुट्बॉल के सभी खिलाड़ियों के साथ जिला खेल सह पर्यटन नोडल पदाधिकारी तूफ़ान कुमार पोद्दार ने अपना श्रमदान दिया, इस अवसर पर पोद्दार ने आस पास के व्यक्तियों से बात करते हुए कहा कि हमें अपने दुमका को स्वच्छ और सुंदर बनाना है , मसानजोड़ डैम की ख़ूबसुरती स्वच्छ परिवेश अंतराष्ट्रीय स्तर का महत्व रखता है परन्तु अगर हम प्रदूषण और प्लास्टिक के उपयोग के मामले में सजग नही रहे तो इस खूबसूरत जगह अपना महत्व अपना खो सकती है उन्होंने लोगों से अपील की कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रचलन बंद करते हुए डस्टबीन का उपयोग करें। खिलाड़ियों की निष्ठा , एकता एवं सफ़ाई किये जाने जज़्बे को देख अन्य स्थानीय लोगों ने भी इस कार्य में अपना श्रमदान दिया और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया । उन्होंने अपना हाथ बटाते हुए आगे भी इसे ऐसे ही स्वयं साफ़ सफ़ाई करते रहने की बात कही , इस मुहीम में खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल नही करने एवं प्लास्टिक से होने वाले नुक़सान के बारे में लोगों बताया, तथा सम्पूर्ण परिसर से प्लास्टिक एवं अन्य कचड़े जो महीनो से सड़ रहे थे उसकी साफ़ सफ़ाई कर सभी लोगों से स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया, 

स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिला प्रशासन द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में खिलाड़ियों एवं अन्य सभी के सहयोग से स्वच्छता मुहीम चलायी जा रही है॥

No comments:

Post a Comment