Wednesday, 19 October 2022

दिनांक- 15 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1273

 दिनांक- 15 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1273


फूलों झानो आशीर्वाद योजना के तहत 11 लाभुकों को दिया गया 10000 का चेक.... 


जरमुंडी प्रखंड के जौंका पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा शंकरपुर तथा तेतरिया से चिन्हित 11 हड़िया- दारु बेचने वाली महिलाओं को फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत ब्याज मुक्त 10000 रुपये का चेक ऋण अंचलाधिकारी,जरमुंडी द्वारा दिया गया। यह राशि से लाभुक हड़िया दारु बेचना छोड़ किसी व्यवसाय की शुरुआत कर अपना जीवन यापन करेंगे। यह 1 साल के लिए पूर्णता: ब्याज मुक्त ऋण रहेगा। इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के बीपीएम ने बताया कि शंकरपुर पंचायत तथा तेतरिया पंचायत से कुल 11 लाभुकों का चयन किया गया। जिसका तेतरिया आजीविका महिला संकुल संगठन की अध्यक्ष बबीता देवी द्वारा सभी का सत्यापन कर। आज जौंका पंचायत में चेक दिया गया। 


No comments:

Post a Comment