Wednesday 19 October 2022

दिनांक-15 अक्टूबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1274

 दिनांक-15 अक्टूबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1274


■ उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक


उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।


बैठक में मुख्य रूप से राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं कई आवश्यक निर्देश दिए गए।


उपायुक्त ने कहा कि आम जनों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रथम चरण में 14 से 22 अक्टूबर को चयनित पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।


■ कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार स्थानीय भाषा में किया जाए


उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में योजना का लाभ लेने हेतु दिए जाने वाले आवेदन को पोर्टल पर तुरंत ऑनलाइन किया जाए साथ ही आवेदक को आवेदन की पावती रसीद मौके पर ही उपलब्ध करा दी जाय। कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार स्थानीय भाषा में किया जाए ताकि लोग कार्यक्रम में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए, योजना का लाभ ले सकें।


उपायुक्त ने कहा कि आवेदक को आवेदन की पावती रसीद तुरंत मिल सके इसे ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकता अनुसार ऑपरेटर की संख्या बढ़ाई जाए साथ ही यह सुनिश्चित की जाएगी सभी आवेदक को पावती रसीद तुरंत मिल जाय। कार्यक्रम स्थल पर अधिष्ठापित सभी कंप्यूटर सेट बेहतर अवस्था में रहे।


■ कार्यक्रम स्थल पर नि:शुल्क फोटोकॉपी की व्यवस्था की जाए


उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर फोटोकॉपी करने के लिए मनमाने ढंग से आमजनों से राशि की वसूली की जा रही है। सभी कार्यक्रम स्थल पर नि:शुल्क फोटोकॉपी की व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम में पहुंचने वाले आम जनों को कई बार आवेदन लिखने के लिए भी राशि का भुगतान करना पड़ता है इसे ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में कार्यक्रम स्थल पर वॉलिंटियर की प्रतिनियुक्ति की जाए तथा आवेदन लिखने का कार्य वॉलिंटियर से कराया जाए।इस हेतु कार्यक्रम स्थल पर एक अलग स्टॉल बनाया जाय तथा कार्यक्रम में पहुँचने वाले लोगों को इस बात की जानकारी दी जाय।


■ स्टॉल में प्रतिनियुक्त कर्मियों का व्यवहार बेहतर रहे


कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों के साथ स्टॉल में प्रतिनियुक्त कर्मियों का व्यवहार बेहतर रहे।उन्हें कल्याणकारी  योजनाओं की जानकारी दी जाए।साथ ही उनसे संवाद स्थापित कर उनकी परेशानियों को जानने का भी प्रयास किया जाए।


उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी लोगों का आवेदन अवश्य लिया जाए यदि कोई व्यक्ति उक्त पंचायत का नहीं है तो उनका आवेदन लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाय।


उन्होंने कहा कि स्टॉल पर प्रतिनियुक्त कर्मी सशरीर उपस्थित होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी तत्परता के साथ करें।कार्यक्रम स्थल पर हीमोग्लोबिन की जांच हेतु आवश्यक उपकरण अवश्य उपलब्ध रहे।कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों का अन्य आवश्यक जांच भी करना सुनिश्चित करें।


उपायुक्त ने कहा कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत लाभुकों को चिन्हित करते हुए उन्हें योजना का लाभ लिया जाए। मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायतों में 5 नई योजना वितरित की जाए। कार्यक्रम में सर्व जन पेंशन योजना के तहत आवेदन करने वाले योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिया जाए।सीएमईजीपी योजना के तहत अधिक से अधिक आवेदन एकत्रित कर नियमानुसार स्वीकृत किया जाए। किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन सृजित कर बैंक से समन्वय स्थापित करते हुए उसे स्वीकृत कराने का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सफल आयोजन वर्तमान समय में सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। सभी योग्य लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ इस कार्यक्रम के दौरान मिल सके इसे सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।





No comments:

Post a Comment