दिनांक- 13 अक्टूबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1263
प्रथम चरण(12 से 22 अक्टूबर 2022)
#Success_story
आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम ने दिव्यांग बबली का किया सफर आसान....
दुमका जिला के काठीकुंड प्रखंड में आयोजित आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा तेलियाचक बाजार निवासी बबली कुमारी, पिता आलोक मोदी को ट्राई साइकिल दिया गया।
अपने सफर के लिए एक संसाधन मिलने पर दिव्यांग बबली के चेहरे से खुशी साफ़तौर पर झलक रही थी।
इस दौरान बबली कुमारी ने कहा कि अब कहीं भी आने-जाने के लिए परेशानी नहीं होगी। मैं ट्राई साइकिल पाकर काफी खुश हूं और अब कहीं भी जा सकती हूँ। इसके लिए मैं राज्य सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद करती हूं।
इस दौरान काठीकुंड प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। योग्य लाभुकों को उनके ही क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजन कर योजना का लाभ दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment