Tuesday, 18 October 2022

दिनांक-22 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1220

 दिनांक-22 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1220


आज गुरुवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में कालाजार से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन से कालाजार की रोकथाम के लिए आइआरएस छिड़काव व अन्य कार्यक्रमों की जानकारी ली गई। जिले के विभिन्न प्रखंडों में चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा कालाजार उन्मूलन के प्रयासों एवं प्रभावों का अवलोकन किया गया। सारी जानकारी उन्होंने उपायुक्त के समक्ष रखा। जिस पर उपायुक्त ने उपस्थित चिकित्सकों से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने ग्राउंड लेवल पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी तरह से प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया ताकि कालाजार से ग्रसित लोगो को चिन्हित करते हुए चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही खा कि आईआरएस छिड़काव से एक भी घर छूटे नहीं। कालाजार से बचाव हेतु छिड़काव कितना आवश्यक है इसे लेकर चिह्नित गांव में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आइआरएस छिड़काव की तिथि का वृहत पैमाने पर प्रचार प्रसार करें ताकि लोगों को पता चल सके कि छिड़काव किस दिन एवं कैसे कराया जाना है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से प्रखंड स्तर पर रिव्यू करने का निर्देश दिया। 


बैठक में नेशनल वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (NVBDCP) की अवर निदेशक डॉ नुपुर रॉय एवं डबल्यूएचओ के अधिकारी ने भी कालाजार एवं अन्य बीमारी के रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों पर चर्चा करते हुए कई जानकारी दी। 

No comments:

Post a Comment