Wednesday, 19 October 2022

दिनांक- 28 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1236

 दिनांक- 28 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1236


उपायुक्त के निदेशानुसार सदर प्रखण्ड दुमका के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका के अध्यक्षता में पंचायती राज संस्थाओं के नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के साथ विकासात्मक तथा उन्नमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखण्ड के पंचायत समिति के प्रमुख, उप प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, सभी पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायतों के सभी मुखिया, वार्ड सदस्य तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा सदर प्रखण्ड अन्तर्गत संचालित विभिन्न विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया । अंचल अधिकारी, दुमका द्वारा राजस्व संबंधित योजनाओं की जानकारी दिया गया। इसके उपरान्त अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका द्वारा उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों को विस्तार से सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया। उपस्थित कई जन प्रतिनिधियों द्वारा योजनाओं से संबंधित जानकारी की पृच्छा भी किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका ने उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का अनुरोध किया ।

No comments:

Post a Comment