दिनांक-13 अक्टूबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1266
उपायुक्त की अध्यक्षता में केंद्रीय सेक्टर की योजनाओं के तहत वित्तीय सुविधा अंतर्गत कृषि अवसंरचना कोष और फर्मेशन एवं प्रमोशन ऑफ एफपीओ के अंतर्गत डीएलएमसी एवं डीएमसी की पहली बैठक आयोजित की गई।जिसमें सरैयाहाट राज एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का गठन नाबार्ड और सृजनी संस्था के द्वारा किया गया है।
उक्त एफपीओ का मूल्यांकन डीसी के द्वारा किया गया।एफपीओ को आगे बढ़ने के लिए अन्य विभाग की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा,ताकि व्यापार बढ़ाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हो।किसानों के प्रोडक्सन का मार्केटिंग के ऊपर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
कहा कि अगले तीन माह में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जाय,ताकि किसानों को सारी सुविधा मिल सके।सीएसएस एफओएस के तहत दुमका सदर,रानेश्वार और रामगढ़ प्रखंड में एफपीओ बनाने के लेकर डीएलएमसी द्वारा अनुमोदन किया गया।साथ ही जामा प्रखंड के लिए बनने वाले एफपीओ का आत्मा विभाग के परियोजना निदेशक डॉ देवेश कुमार सिंह को जांच करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर डीडीएम एस बेहरा,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला उद्यान पधाधिकारी राजेंद्र कुमार,जिला सहकारिता पदाधिकारी,केवीके के साइंटिस्ट डॉ संजय कुमार, जेएसएलपीएस के डीपीएम निशांत एक्का,श्रीजनी संस्था से कृष्णेंदु गगराई सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment