Tuesday 18 October 2022

दिनांक-15 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1210

 दिनांक-15 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1210


उपायुक्त ने काठीकुंड प्रखंड के कदमा पंचायत,आमझारी ग्राम के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विद्यालय की साफ-सफाई,पेयजल,शौचालय सहित विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया एवं विद्यालय को स्वच्छ रखने हेतु कई आवश्यक निदेश भी दिए।


इस दौरान ग्रामीणों ने विद्यालय में पठन पाठन से संबंधित समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया।ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक अनुपस्थित रहते हैं,जिस कारण बच्चों का पठन पाठन नहीं हो पाता है।प्राप्त शिकायत के आलोक में उक्त विद्यालय के शिक्षक के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।


इस दौरान उपायुक्त ने सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत  5 लाभुकों को पेंशन योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया।


इसके उपरांत उपायुक्त ने आसनपहाड़ी पंचायत के चांदोपानी ग्राम के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर स्थित चापाकल के मरम्मती,किचन सेड की मरम्मती,कुआँ के मरम्मती हेतु आग्रह किया।उपायुक्त द्वारा जल्द से जल्द मरम्मती करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है।


निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने जलमीनार, आवास से संबंधित समस्याओं से भी उपायुक्त को अवगत कराया।


उपायुक्त ने इस दौरान कई योजनाओं का भी निरीक्षण किया एवं निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने का निदेश दिया।


इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित प्रखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment