दिनांक- 01 अगस्त 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-786
===========================
राजकीय श्रावणी मेला बासुकीनाथ में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्रवेश के सभी रूट लाइनों में पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की गई है। ताकि बाबा बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु सुगमता पूर्वक भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाए। सभी एंट्री पॉइंट के साथ साथ रूट लाइन में भी फोर्स की तैनाती की गई है। मंदिर परिसर में जहां-जहां व्यक्ति अधिक होते हैं वहां अधिक मात्रा में फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। श्रावणी मेले के दौरान बासुकीनाथ धाम में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं को सुविधा एवं सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से भरपूर तैयारी की गई है। संपूर्ण मेला क्षेत्र में कई ओपी का सृजन किया गया है। जिसमें अलग-अलग बटालियन के साथ-साथ पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
मेला क्षेत्र में भक्तों के बीच जेबकतरे भी नजर आ रहे है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार श्रद्धालुओं को आगाह किया जा रहा है ताकि वह अपने कीमती सामान की सुरक्षा कर सके। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में कई बार चोरी कर रहे लोग सीसीटीवी कैमरे की नज़र में आ रहे है। सीसीटीवी की निगरानी कर रही टीम द्वारा तुरंत संबंधित पदाधिकारी को जानकारी दी जा रही। जिसके मदद से इन चोरों को पकड़ा जा रहा। इन चोरों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है। चोरी के प्रयास में पकड़ा गया चोर साहिबगंज, सिवान, जौनपुर जिला का पाया गया है। जिला प्रशासन ऐसी वारदातों पर लगातार नजर बनाए हुए तथा पकड़ने के उपरांत कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment