दिनांक- 03 जून 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0596
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव बासुकीनाथ 2022 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई
राजकीय श्रावणी महोत्सव 2022 के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों से मेला के दौरान किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निदेश दिए।
बैठक में कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, दुमका को निदेशित किया गया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्रान्तर्गत खुले ओमरहेड विद्युत तारों के स्थान पर कभरयुक्त तार से वायरिंग करायी जाये। साथ ही साथ अव्यवस्थित एवं झूले हुए तारों को मेला प्रारंभ होने के पूर्व दुरूस्त कराना सुनिश्चित किया जाए।
श्रावणी मेला के दौरान कई स्थानों पर टेंट सिटी एवं अन्य अस्थायी विश्रामालय बनाये जायेंगे। मेला क्षेत्र में लगे ट्रांसफर्मर के लोड की समीक्षा करते हुए आवश्यकतानुसार अधिक केवीए का ट्रांसफर्मर लगाया जाये। अस्थायी विद्युत संयोजन के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जाए। साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त ट्रांसफर्मर रखने का भी निदेश दिया गया। मेला क्षेत्रान्तर्गत सभी विद्युत पोलों की भी जाँच कर ली जाये कि तेज हवाओं एवं पानी होने की स्थिति में कोई पोल गिर न जाये।
उपायुक्त ने कहा कि बासुकीनाथ धाम पहुँचने वाले सभी पहुँच पथ का निरीक्षण कर लें तथा जो भी कार्य किये जाने हैं उसे ससमय पूरा कर लें। विद्युत विभाग रुट लाइन में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था रहे,इसे सुनिश्चित करेंसाथ ही साज सज्जा की बेहतर व्यवस्था रहे।साथ ही स्ट्रीट लाइट पर्याप्त संख्या में लगाया जाए। मंदिर के एयर कंडीशनर के बदलने का कार्य जल्द से जल्द कर लिया जाय।साथ ही एयर कंडीशनर के लिए अलग से केबल लगाया जाय ताकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं हो।
उपायुक्त ने कहा कि शिवगंगा की चारो ओर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था किया जाय ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो।मेला क्षेत्र के सभी लाइट का कनेक्शन जेन सेट के साथ रहे ताकि विशेष परिस्थिति में विद्युत नहीं रहने के कारण किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो।सुरक्षा और सतर्कता महत्वपूर्ण है इसे ध्यान में रखते हुए कार्य किये जायें।
कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह जगह पर सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ उपलब्ध रहे।इसे सुनिश्चित करें।आईसीयू बेड सहित ऑक्सिजन की भी पूरी व्यवस्था रहे।कहा कि अस्थायी अस्पताल का निर्माण किया जाना है इस संबंध में ससमय सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाय।मेला क्षेत्र में एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहे।इसे सुनिश्चित करें।सिंह द्वार पर मेडिकल टीम पूरी सुविधा के साथ उपलब्ध रहे। मेला क्षेत्र में अग्निशमन की टीम 24 घंटे तैनात रहेगी।
उपायुक्त ने कहा कि कांवरिया रुट लाइन के सभी चापानल को दुरुस्त कर लिया जाय साथ ही अगर आवश्यकता हो तो नए चापानल भी अधिष्ठापित किये जायें।
उपायुक्त ने कहा कि शिवगंगा की साफ सफाई का कार्य ससमय पूरा कर लिया जाए
उन्होंने कहा कि दर्शनिया टीकर से शिवगंगा, सरडीहा से नंदी चौक के आसपास अगर किसी प्रकार का जर्जर भवन है तो उसे चिन्हित करते हुए ध्वस्त करें।सरकार या प्राइवेट धर्मशाला अगर जर्जर अवस्था में है तो आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए ध्वस्त करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेला के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतेज़ाम रहेंगे।श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से सुरक्षा प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए जगह जगह पर ओपी बनाया जाएगा। श्रद्धालुओं के पुलिस विभाग द्वारा हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
जगह जगह पर बैरिकेडिंग तथा ड्राप गेट लगाए जाएंगे।कहा कि रुट लाइन में ध्यान से बैरिकेडिंग किया जाय ताकि अगर विशेष परिस्थिति में कतार के बीच से श्रद्धालुओं को निकालने की जरूरत होती है तो आसानी से निकाला जा सके।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सहित सभी विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment