Tuesday 18 October 2022

दिनांक- 04 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1192

 दिनांक- 04 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1192


पीड़ित परिवार से मिली सीडब्ल्यूसी, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

बालिका गृह में आवासित मृतका की छोटी बहन से भी की मुलाकात


बाल कल्याण समिति की एक टीम रविवार की सुबह रानीश्वर थाना क्षेत्र में स्थित हैंगिंग काण्ड की मृतका के घर पहुंची और हर संभव मदद का भरोषा दिया। चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार और सदस्य डॉ राज कुमार उपाध्याय ने घटना के बारे में मृतका के पिता, मां और मौसी से जानकारी ली। समिति ने स्वामी प्रणवानंद सेवा मिशन पाटजोड़ में संचालित बालगृह (बालिका) में आवासित मृतका की छोटी बहन से भी मुलाकात की। पिता ने बताया कि उनकी तीन बेटियों और एक बेटा में मृतका सबसे बड़ी थी। वह 07 साल के उम्र से ही जामा थाना अंतर्गत महारो में अपनी मौसी के साथ रहती थी। उसने वहीं के स्कूल और फिर महारो मिशन से पांचवी तक की पढ़ाई की है। बेटी दुमका में मजदूरी करती थी और कुछ पैसे बचाकर पिता के घर भी भेजा करती थी। उसके माता-पिता दोनों बीमार हैं। मां कालाजार से पीड़ित है। मौसी विधवा है। मौसी को दो बेटी एक बेटा है। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है और वे ससुराल में रहती हैं। बेटा 13 वर्ष का है जो रामगढ़ में होस्टल में रहता है। घर में केवल मौसी और मृतका रहती थी। 01 सितम्बर को उसने मौसी के साथ ही घर में दोपहर का भोजन किया और बिना कुछ बताये शाम 3 बजे कहीं चली गयी। मौसी ने खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला। मृतका के पास मोबाइल फोन था। 02 सितम्बर को मौसी ने उसे फोन किया। तीन बार रिंग हूआ पर उसने फोन नहीं उठाया। 02 सितम्बर की रात करीब 11 बजे रानीश्वर थाना की पुलिस उनके घर पहुंची और मां व पिता से मोबाईल में फोटो दिखाकर मृतका की पहचान करवायी। मौसी ने बताया कि वह इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त को वह नहीं जानती है। 

समिति ने पीड़ित परिवार के घर का भी जायजा लिया। उसे प्रधानमंत्री आवास मिला है पर बिचौलिया ने काम पूरा नहीं किया है। आवास में खिड़की नहीं लगा है। प्लास्टर आदि का काम अधूरा है। पीएम आवास का इस्तेमाल स्टोर रूम के रूप में किया जाता है। इस आवास में धान, आलु, सब्सिडाइज नमक आदि रखा हुआ पाया गया। मृतका के पिता ने बताया कि उनकी डेढ़ बीघा खेती योग्य जमीन है। 13 वर्षीय दूसरी बेटी पाटजोड़ मिशन में रहकर पढ़ाई करती है। 11 वर्षीय तीसरी बेटी का रानीश्वर कस्तुरबा विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन दिया गया है। 7 वर्षीय छोटा बेटा गांव के स्कूल में कक्षा एक में पढ़ता है। 

चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि समिति ने स्वामी प्रणवानंद सेवा मिशन पाटजोड़ में संचालित बालगृह (बालिका) में आवासित मृतका की छोटी बहन से मुलाकात की और उसे घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि उसकी मां की मृत्यु हो चुकी है। मृतका व अन्य भाई बहन उसकी सौतेली मां की संतान हैं। बालिका ने बड़ी बहन की हत्या की जानकारी मिलने पर घर जाने की इच्छा जतायी जिसपर समिति ने बालगृह (बालिका) के प्रभारी को निर्देश दिया कि तत्काल उसे स्टॉफ के साथ उसके घर भेजा जाये और परिजनों से मुलाकात करवा कर वापस बालगृह में आवासित कर दिया जाये। चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि समिति ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। घटना को लेकर दिग्घी ओपी (यूनिवर्सिटी) में भादवि की धारा 302, 376, 201, एसटी एसी एक्ट और पोक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। समिति मृतका की छोटी बहन का कस्तुरबा विद्यालय में नामांकन करवायेगी। परिवार के इच्छा पर छोटे भाई को भी बालगृह में आवासित किया जा सकता है। समिति इस मामले का अपने स्तर से मोनिटरिंग कर रही है। समिति पीड़ित परिवार को सरकार की योजनाओं व सुविधाओं का प्राथमिकता के आधार पर लाभ मिलना सुनिश्चित करवायेगी।

No comments:

Post a Comment