Wednesday, 12 October 2022

दुमका 06 जून 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -602

 दुमका 06 जून 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -602


उपायुक्त के निदेशानुसार प्रखण्ड सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर आवास योजना की समीक्षा सभी पंचायत सचिव और सभी पंचायत स्वंयसेवक के साथ किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कुल 1276 लाभुकों को आवास प्लस का लाभ दिया गया है, जिसमें से 858 लाभुकों को द्वितीय किस्त भी प्रदान कर दिया गया है, लेकिन अभी तक 384 आवास अर्थात 30 प्रतिशत आवास ही पूर्ण हुआ है । इस महीने 250 आवास पूर्ण करने का लक्ष्य सभी को दिया गया है। इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 के लिए 92 प्रतिशत आवास पूर्ण हुआ है। शेष आवास को भी जल्द से जल्द पूरा कराने का निदेश दिया गया। बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर आवास योजना अन्तर्गत द्वितीय किस्त प्राप्त लाभुकों का आवास एक सप्ताह के अन्तर्गत पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। 

No comments:

Post a Comment