दिनांक- 09 अगस्त 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-801
राजकीय श्रावणी महोत्सव 2022 बासुकीनाथ धाम में दीदी कैफ़े की महिलाओं क द्वारा संचालित इस दीदी भोजनालय मे मात्र ₹60 मे सभी श्रद्धालूओं को भरपेट शुद्ध,स्वादिष्ट एवं घर जैसा खाना खिलाया जा रहा है l सखी मंडल की दीदियां बड़े श्रद्धा एवं साफ सुथरे तरीके से आने वाले काँवरियों को खाना खिला रहीं हैं। दीदी कैफ़े यहाँ पर 18 जुलाई से कार्यरत है और अभी 7 अगस्त 2022 तक यह कुल ₹251455 की कमाई कर चूकी हैंl
यहाँ आने वाले श्रद्धालु इसकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं l सभी का कहना है कि पुरे कांवर यात्रा में बासुकीनाथ में जरमुंडी दीदी कैफ़े ने शुद्ध, ताज़ा एवं घर जैसा खाना खिलाया। सभी बम इतना अच्छा खाना के लिए दीदियों को विशेष रूप से धन्यवाद भी दे रहे हैं l
दीदी कैफ़े का संचालन जरमुंडी प्रखंड के सिंहनी क्लस्टर के सिंहनी आजीविका महिला ग्राम संगठन की कविता देवी, फूलकुमारी देवी, बसंती मुर्मू एवं होपनी मरांडी द्वारा किया जा रहा है l विशेष सहयोग क्लस्टर कोऑर्डिनेटर चन्दन कुमार, शुभान अंसारी एवं अन्य सभी स्टाफ द्वारा किया जा रहा है l
No comments:
Post a Comment